हँसे नही जिस दिन , वह दिन मनो व्यर्थ गया ।
आए देश के काम नहीं, तो यह जीवन ही व्यर्थ गया ॥
Wednesday, October 28, 2009
चिन्ता या चिन्तन
आज को देखे अगर हम ,
कल सुधर जायेगा ख़ुद ही ।
कल की चिन्ता आज करे तो ,
समय निकल जायेगा ख़ुद ही ।
चिन्ता में क्यूँ आज पड़ा है ?
चिंता से मिलता ही क्या है?
चिन्ता छोड़ चिंतन अपना ले ।
सोंच ले क्या भला-बुरा है ।
जो भला उसको अपना ले ।
आज से हिम्मत जुटा ले ।
सच , राह यह कांटो भरा है ।
पर, सबको चलना ही पड़ा है ।
कौन जाने कल के सपने ,
कल नही भाये ख़ुद ही को ।
आज का दिन, आज मिला है ,
हंस के तू जी ले इसी को ।
मुस्कुराते चेहरे से तू ,
बाँट दे सारी खुशी को ।
सब सफलता और विफलता ,
सौंप दे उस मलिकी को ।
कल सुधर जायेगा ख़ुद ही ।
कल की चिन्ता आज करे तो ,
समय निकल जायेगा ख़ुद ही ।
चिन्ता में क्यूँ आज पड़ा है ?
चिंता से मिलता ही क्या है?
चिन्ता छोड़ चिंतन अपना ले ।
सोंच ले क्या भला-बुरा है ।
जो भला उसको अपना ले ।
आज से हिम्मत जुटा ले ।
सच , राह यह कांटो भरा है ।
पर, सबको चलना ही पड़ा है ।
कौन जाने कल के सपने ,
कल नही भाये ख़ुद ही को ।
आज का दिन, आज मिला है ,
हंस के तू जी ले इसी को ।
मुस्कुराते चेहरे से तू ,
बाँट दे सारी खुशी को ।
सब सफलता और विफलता ,
सौंप दे उस मलिकी को ।
Monday, September 21, 2009
धरा की पुकार
हैं राम बसे अंतर्मन में ,
पर रावण भी है घर - घर में ।
मन में राम , रावण मन में ,
सुरासुर संग्राम छिड़े फिर मन-मन में ॥
है द्वेष-दंभ-वासना घृणित,
घट रहा आज जो था अघटित ।
बढ़ते जाते हैं पाप-पतित ,
बढ़ रही समस्या अज्ञान-जनित ॥
दुराचारी बन रहे नरेश ,
ज्ञान नजर नहीं आता शेष ।
हो उठ खड़ा फिर गुडाकेश ,
धरती पर बस जायें गणेश ॥
धरती कहती है यह पुकार ,
सुन ले मेरी तू हे कुमार ।
फ़ेंक स्वार्थ तू आज उतार ,
बढ़ जा समाजहित सुन पुकार ॥
है दिया समाज कितना तुझको ,
दे सका आज तक क्या उसको ।
जो कर सकता तू कर उसको ,
मत धोका दे अब ख़ुद को ॥
ले थाम आदर्शो की मशाल ,
हों उज्जवल अब तेरे ये भाल ।
चल आज मिलाकर कदम ताल ,
साबित कर ख़ुद को देव-लाल ॥
फिर स्वर्ग धारा पर आयेगा ,
कटुता कहीं भी ना समायेगा ।
अज्ञान घटा छट जायेगा ,
स्वर्णिम सूर्योदय आयेगा ॥
तब देव बसेगा आँगन में ,
धरती के इस प्रांगन में॥
पर रावण भी है घर - घर में ।
मन में राम , रावण मन में ,
सुरासुर संग्राम छिड़े फिर मन-मन में ॥
है द्वेष-दंभ-वासना घृणित,
घट रहा आज जो था अघटित ।
बढ़ते जाते हैं पाप-पतित ,
बढ़ रही समस्या अज्ञान-जनित ॥
दुराचारी बन रहे नरेश ,
ज्ञान नजर नहीं आता शेष ।
हो उठ खड़ा फिर गुडाकेश ,
धरती पर बस जायें गणेश ॥
धरती कहती है यह पुकार ,
सुन ले मेरी तू हे कुमार ।
फ़ेंक स्वार्थ तू आज उतार ,
बढ़ जा समाजहित सुन पुकार ॥
है दिया समाज कितना तुझको ,
दे सका आज तक क्या उसको ।
जो कर सकता तू कर उसको ,
मत धोका दे अब ख़ुद को ॥
ले थाम आदर्शो की मशाल ,
हों उज्जवल अब तेरे ये भाल ।
चल आज मिलाकर कदम ताल ,
साबित कर ख़ुद को देव-लाल ॥
फिर स्वर्ग धारा पर आयेगा ,
कटुता कहीं भी ना समायेगा ।
अज्ञान घटा छट जायेगा ,
स्वर्णिम सूर्योदय आयेगा ॥
तब देव बसेगा आँगन में ,
धरती के इस प्रांगन में॥
Thursday, September 10, 2009
भारत माता की जय ..
शराब के दीवाने जाने , शराबों में क्या नशा है ।
हम तो देश के दीवाने ठहरे , ये नशा भी क्या नशा है !
हम तो देश के दीवाने ठहरे , ये नशा भी क्या नशा है !
Subscribe to:
Posts (Atom)